48 साल पहले किया नौकरी का आवेदन, अब मिला जॉब लेटर

एक महिला ने आज से 48 साल पहले नौकरी के लिए आवेदन किया। रोज जवाब का इंतजार करती। मगर कोई जवाब नहीं आया। मायूस होकर उसने अपनी जिंदगी का रुख किसी अन्य पेशे की तरफ मोड़ लिया। इस बीच करीब पांच दशक बाद महिला को अपने आवेदन का जवाब मिला तो वह भी हैरान रह गई। यह हैरान करने वाली घटना इंग्लैंड की है।

स्टंट राइडर बनना चाहती थी महिला

अब महिला की उम्र 70 साल है। उनका नाम टिजी होडसन है। होडसन पूर्व स्टंटवुमन हैं। 48 साल पहले उन्होंने नौकरी का आवेदन किया था। वे स्टंट राइडर की नौकरी करना चाहती थीं। जनवरी 1976 में होडसन ने आवेदन किया था। दरअसल, होडसन का पत्र स्टेन्स पोस्ट ऑफिस में एक दराज के पीछे दबा रह गया। इस वजह से वह समय पर डिलीवर नहीं हो सका।

दराज के पीछे मिला लेटर

जॉब लेटर के साथ महिला को एक हाथ से लिखा नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि स्टेन्स पोस्ट ऑफिस ने देरी से डिलीवरी की गई। लेटर दराज के पीछे पाया गया। केवल 50 साल की देरी से। होडसन का कहना है कि मैं हमेशा सोचती थी कि मेरे आवेदन का कोई जवाब क्यों नहीं आया। मगर अब पता चला है कि ऐसा क्यों हुआ?आवेदन का जवाब नहीं आने पर होडसन ने अफ्रीका का रुख किया। बाद में एरोबैटिक पायलट और प्रशिक्षक बनी। होडसन का कहना है कि इतने समय बाद भी जॉब लेटर मिलना मेरे लिए मायने रखता है।

Related Articles

Back to top button