नीट परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई की। कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। एनटीए ने अनुरोध किया है कि परीक्षा से जुड़ी मामले पर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है उसे सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर दिया जाए। बता दें कि इस मामले पर कोर्ट अब 8 जुलाई को सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट में नीट में तथाकथित धांधली से जुड़े मामले पर याचिकाओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। इसी बीच कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। एनटीए ने अनुरोध किया है कि इस मामले पर हाई कोर्ट में जो याचिका दायर की गई है, उसे सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर दिया जाए।
हाईकोर्ट में नहीं होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए एनटीए को नोटिस जारी की है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मामलों में हाई कोर्ट के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिर दोहराया कि वह काउंसलिंग प्रक्रिया को नहीं रोकेगा।