मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच होगी। लंबाई पांच फुट सात इंच और दाहिने हाथ में कलावा बंधा था। शरीर पर काली पैंट, नीली बनियान थी। शरीर की त्वचा इस तरह सिकुड़ी थी, जैसे शरीर पर एसिड डाला गया हो।
गांव भमोरी खुर्द से निकले बंबे में 9 जून को एक अज्ञात युवक का शव उतराते हुए मिला। आशंका जताई जा रही है कि एसिड डालकर हत्या करने के बाद शव पानी में फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना पुलिस के अनुसार बंबे की झाड़ियों में शव फंस गया था। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच होगी। लंबाई पांच फुट सात इंच और दाहिने हाथ में कलावा बंधा था। शरीर पर काली पैंट, नीली बनियान थी। ग्रामीणों के अनुसार शरीर की त्वचा इस तरह सिकुड़ी थी, जैसे शरीर पर एसिड डाला गया हो। पुलिस ने भी इस बात पर सहमति जताई। कार्यवाहक थाना प्रभारी सोहनपाल वर्मा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में ही मौत का कारण पता चल सकेगा।