शहडोल में बांस काटने को लेकर भतीजे ने चाची के साथ की मारपीट कर डाली। वहीं मौजूद लोगों ने बीच बचाव करने की जगह घटना का वीडियो बनाना ज्यादा उचित समझा। हालांकि घटना के तुरंत बाद महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस के अनुसार महिला विमलेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष अपने घर में थी, तभी उसका भतीजा विनीत जायसवाल महिला के घर की बड़ी में लगे बांस के पेड़ों को काटने लगा, तभी चाची विमलेश ने विनीत को बांस काटने से मना किया, लेकिन आरोपी भतीजे ने चाची की ना सुनी और बांस काटना शुरु कर दिया। जिसको लेकर विमलेश ने भतीजे को चिल्ला कर कहा कि मेरी बाड़ी का बांस मत काटो। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और भतीजा आरोपी विनीत जायसवाल ने चाची के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी ने अपनी चाची का बाल पकड़ उसे पटक दिया और कई झापड़ भी मारे। वहीं मौजूद एक महिला और एक युवती ने बीच बचाव किया, लेकिन घर में मौजूद एक शख्स ने बीच बचाव करना उचित नहीं समझा और घटना का वीडियो बनाने लगा। हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पर गाली गलौज कर मारपीट छेड़छाड़ की धाराओं में तत्काल अपराध दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।