IPL 2024 Final: ऐसा रहा IPL 2024 फाइनल तक पहुंचने का सफर

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-2 में हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच ने राजस्थान को 36 रन से हराया। हैदराबाद की टीम के रियल हीरो शाहबाज अहमद रहे जिन्होंने बल्ले से 18 रन की अहम पारी खेली और गेंद से 3 विकेट चटकाए। अब हैदराबाद का आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर से सामना है।

हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। इस डॉयलॉग में जीवन का सार छुआ हुआ है। शुरुआत भले ही कितनी भी खराब हो, लेकिन लगातार जीत की कोशिश करते रहने से एक दिन जीत जरूर नसीब होती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ देखने को मिला।

हैदराबाद की टीम को मौजूदा सीजन में अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम ने धांसू कमबैक किया और क्वालीफायर-2 में राजस्थान को 36 रन से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। ऐसे में जानते हैं आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स से लेकर फाइनल तक का सनराइजर्स हैदराबाद का सफर कैसा रहा।

IPL 2024 में Sunrisers Hyderabad का सफर (SRH road to the ipl 2024 final)

  • सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से था, जिसमें केकेआर को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2024 में दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस से टक्कर थी, जिसमें हैदराबाद को 31 रन से जीत मिली थी।
  • इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
  • सीएसके से मिली हार के बाद अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटी थी, जिसमें उसने पंजाब को 2 विकेट से रौंदा था।
  • आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को फिर 25 रन से जीत मिली थी।
  • दिल्ली कपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से जीत मिली।
  • आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हार झेलनी पड़ी।
  • इसके बाद सीएसके ने उन्हें अगले मैच में 78 रन से धूल चटाई।
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक रन से जीत मिली।
  • मुंबई इंडियंस ने फिर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
  • गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाला आईपीएल 2024 का 66वां मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ।
  • इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद को 4 विकेट से जीत मिली।

केकेआर के खिलाफ क्वालीफायर-1 मैच में 8 विकेट से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंची, जहां उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मैच मे सनराइजर्स हैदराबादने राजस्थान को 36 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।

Related Articles

Back to top button