IND vs BAN 1st Test: Rishabh Pant ने रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के बीच चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में ऋषभ पंत ने शतक ठोका। लंबे समय वापस क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी करने वाले पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली।

यह विकेटकीपर बल्‍लेबाज पंत के टेस्‍ट करियर की छठी सेंचुरी है। इसके साथ ही वह टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने पूर्व भारतीय कप्‍ताान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है।


पंत ने लगाए हैं 6 शतक
पंत ने टेस्‍ट की 58 पारियों में 6 शतक लगाए है। दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 6 टेस्‍ट शतक के लिए 144 पारियों का सहारा लिया था। ऐसे में पंत ने अपने गुरु धोनी को इनिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

भारत के अन्‍य विकेटकीपर बल्‍लेबाजों के टेस्‍ट शतक की बात करें तो रिद्धिमान साहा ने 54 पारियों में 3 शतक लगाए। इसके अलावा बुद्धि कुंदरन ने 28, फारुख इंजीनियर ने 87 और सैयद किरमानी ने 124 पारियों में 2-2 शतक लगाए थे।


टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर
6 – ऋषभ पंत (58 पारी)
6 – एमएस धोनी (144 पारी)
3 – रिद्धिमान साहा (54 पारी)
2 – बुद्धि कुंदरन (28 पारी)
2 – फारुख इंजीनियर (87 पारी)
2 – सैयद किरमानी (124 पारी)

Related Articles

Back to top button