भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर गांव में एक सब्जी विक्रेता का शव खेत में मिला। उसकी हत्या कर शव खेत में फेंका गया था। देर रात से ही सब्जी विक्रेता लापता था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर गांव में एक सब्जी विक्रेता का शव खेत में मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। आशंका है कि हमलवारों ने उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। सुबह खेत की तरफ गए लोगों ने शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर अनापुर निवासी दुर्बली गौतम (65) सब्जी बेचकर परिवार की आजीविका चलाता था। वह हर रोज कौलापुर में सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचता था। रोज की तरह शुक्रवार की शाम जब शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका।
सुबह उसका शव कौलापुर रेलवे फाटक 42 एसी के बगल में खेत में मिला। उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किए जाने के गंभीर चोट के निशान थे। सुबह खेत की तरफ गए कुछ लोगों ने शव देखा तो शोर मचाने लगे। घटना की सूचना आग की तरफ फैल गई।
जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी खेत की तरफ दौड़ पड़े। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पत्नी समेत बच्चों का रो-रो का बुरा हाल था। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।