प्रेमिका ने सिर में तवा मारकर की युवक की हत्या, गिरफ्तार

गुरुग्राम। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका ने अपने भाई के सामने परिवार वालों को अपमानजनक शब्द कहने पर प्रेमी के सिर में तवा मारकर हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर प्रेमी का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। जबकि वारदात में शामिल उसका भाई फरार है।
सदर थाना पुलिस को चार दिन पहले सूचना मिली कि एक कमरे में युवक का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ है। पुलिस ने उसकी पहचान कर पानीपत में रहने वाले उसके परिवार वालों को बुलाया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मरने वाला विक्की किसी नीतू नामक युवती के साथ आठ साल से लिव इन रिलेशन में रहता था। वह यहां पर रहकर निजी अस्पताल में नौकरी करता था।
सदर थाना पुलिस की टीम ने छानबीन के बाद घाटा गांव से नीतू को गिरफ्तार कर लिया । नीतू दो दिन सी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तवा और विक्की का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस को इस मामले में नीतू के भाई की भी तलाश है। जिसके साथ विक्की ने शराब पी थी। भाई के सामने परिवार वालों को गाली देने से खफा नीतू ने वारदात को अंजाम दिया ।

वर्जन
पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। उसके भाई की तलाश में छापामारी चल रही है। पुलिस प्रेमिका को पुलिस रिमांड पर लेकर जांच कर रही है। अर्जुन देव, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सदर, गुरुग्राम।

Related Articles

Back to top button