पूजा हत्याकांड: गला दबाकर की गई थी हत्या, सड़क किनारे मिला था खून से लथपथ शव

रविवार सुबह अमराहट डेरा में सड़क किनारे पूजा का खून से लथपथ शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा भी सुरक्षित किया गया है। मृतका की मां शांति देवी की तहरीर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे मिले पूजा के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। इसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, जबकि चेहरे व गाल पर एक-एक चोट के निशान भी मिले। बिसरा भी सुरक्षित किया गया है। परिजनों ने देर शाम को शव का औरैया स्थित शेरगढ़ घाट पर अंतिम संस्कार किया।

औरैया के पढ़ीन दरवाजा निवासी शांति देवी ने अमराहट थाने में सोमवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि चार साल पहले उसकी छोटी बेटी पूजा बाथम ने पड़ोस में रहने वाले राहुल बाल्मीकि के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के कुछ समय बाद पूजा का घर आने-जाने लगी थी। उसकी दो बेटी परी (2) व काव्या (छह माह) की हैं।

बेटियां होने पर राहुल, उसके पिता वीरेंद्र बाल्मीकि, सास शीला व देवर बादल दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। दहेज न मिलने पर हत्या करने की धमकी देते थे। राहुल उसे जनैतपुर स्थित किराए के मकान में रखता था। शनिवार को दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की थी।

पुलिस ने दर्ज की दहेज हत्या की रिपोर्ट
इस पर पूजा ने अपनी बहन आरती को फोन कर उसकी हत्या किए जाने की साजिश के बारे में बताया। रविवार दोपहर को पड़ोसी ने पूजा का शव अमराहट थाना के अमराहट डेरा में मिलने की जानकारी देकर फोटो दिखाई। आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुरालीजनों ने उसकी बेटी की हत्या की है। थानाध्यक्ष जीतमल ने बताया कि मृतका की मां शांती देवी की तहरीर पर राहुल, बादल, वीरेंद्र, शीला के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सौतेली मां ने मासूमों को संभाला
पूजा से प्रेम विवाह करने से पहले ही राहुल शादीशुदा था। रविवार को पूजा की हत्या के बाद दोनों बेटियों परी व काव्या का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्चे बार बार मां के पास जाने की जिद कर रहे थे। पड़ोस में रह रही शौतेली मां सविता ने बच्चियों को रोता बिलखता देख उन्हें मां की तरह दुलार दिया। पूजा की भाभी आरती देवी ने बताया कि बच्चों को सविता को सौंपा गया है।

हत्या किए जाने की आशंका पर वकील से मिली थी पूजा
पूजा के भाभी आरती देवी, भाई अमित व रोहित ने बताया कि बहन को उसके ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। संबंध बचाने के चलते वह इसकी शिकायत पुलिस से नहीं करती थी। पिछले 15 दिन पहले ससुरालीजनों द्वारा हत्या की साजिश करने के बारे में जानकारी हुई।

शिकायत करने से पहले ही हत्या कर दी
इस पर शनिवार को ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए एक वकील से मिली थी। उसने एक शिकायती पत्र भी लिखवाया था, जिसे सोमवार को वह औरैया पुलिस को देने वाली थी। यह बातें पूजा ने बहन आरती को शनिवार शाम को ही बताया था। शिकायत करने से पहले ही ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button