महाराष्ट्र में दो अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है।
महाराष्ट्र के धुले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा धुले जिले के शिंदखेडा तालुका के नजदीक दसवेल फाटा के पास हुआ। रविवार को पिकअप और कार के बीच हुई भीषण टक्कर से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। एक अन्य हादसा संभाजी नगर में हुआ है। यहां शराब के नशे में धुत कार चालक ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की जान गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा शनिवार को हुआ था।