बेटे के साले ने गोली मारी

बेटे का साला दरवाजे पर आया और कुंडी खटखटाई। जैसे ही दरवाजा खोला तो उसने गोली चला दी। आशा देवी के पैर में गोली लग गई। गोली की आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रेसरी एक महिला को उसके बेटे के साले ने ही गोली मार दी। इससे महिला घायल हो गई। मामले में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

गांव निवासी निशांत के अनुसार 23 अप्रैल को उनका साला कपिल पुत्र साहब सिंह उनके दरवाजे पर आया और कुंडी खटखटाई। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो उसने गोली चला दी। इसमें वह तो बाल-बाल बच गए लेकिन पीछे खड़ी उनकी मां आशा देवी के पैर में गोली लग गई। गोली की आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी कपिल को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल आशा देवी को वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button