बिहार: लूटपाट के दौरान डेयरी कर्मी एवं महिला की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। बेखौफ अपराधी आए दिन चोरी, लूटपाट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों त्रिमूर्ति डेयरी सह ग्राहक सेवा केन्द्र पर धावा बोलकर हजारों रुपए लूट लिए और प्रतिरोध करने पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मोहम्मदपुर सकरा गांव में त्रिमूर्ति डेयरी सह सीएसपी संचालक रजनीश कुमार के रविवार को बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधकर्मी लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने डेयरी कर्मी अजय यादव एवं ग्राहक सुशीला देवी को गोली मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी हथियार का भय दिखाकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related Articles

Back to top button