शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 44.64 लाख की लगा दी चपत

एक युवक को पैसे की लालच ने ठगी का शिकार बना दिया। साइबर जालसाजों ने उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेंडिंग में निवेश कराने के नाम पर 44.64 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने तहरीर देकर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

पंचक्रोशी रोड, शिवपुर निवासी अतुल कुमार सिन्हा से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करवा कर साइबर ठगों ने 44.64 लाख की चपत लगा दी। अतुल की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि उन्हें बिना बताए एंजन इंवेस्टमेंट प्रोग्राम व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। 

बताया गया कि आप शेयर ट्रेडिंग मोबाइल ऐप एसएस-इक्वीट्रेड पर खाता खोलकर रोजाना निवेश कर 20 से 30 प्रतिशत मुनाफा कमा सकते हैं। ग्रुप के कई मेंबर अपने मुनाफे का स्क्रीन शॉट शेयर करते थे। झांसे में आकर उन्होंने 20 हजार रुपये निवेश किया और मुनाफा भी पाया। भरोसा बढ़ा साढ़े तीन लाख रुपये निवेश किया। एक सप्ताह बाद उनके वॉलेट में छह लाख का मुनाफा हुआ। 

उन्होंने भाई से कर्ज लेकर 26 लाख रुपये का निवेश किया। वॉलेट में 75 लाख रुपये दिखाने लगा। 28 लाख रुपये निकालने का अनुरोध करने पर 11 लाख 38 हजार 956 रुपये टैक्स मांगा गया। न देने पर पैसा देने से मना कर दिया गया।

इस पर उन्होंने 11 लाख रुपये कर्ज लेकर टैक्स जमा किया। फिर पैसे की मांग की गई तो समझ आया कि वह जाल में फंस गए हैं। उन्होंने 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाने में तहरीर दी।

Related Articles

Back to top button