सूत्रों का दावा है कि हत्या से पहले और बाद में आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर धमकी व अंजाम का फोटो पोस्ट किया। पुलिस सूत्र इसे नाबालिगों के बीच चल रही गैंगवार का नतीजा बता रहे हैं।
दिल्ली के महेंद्रा पार्क थाने से चंद कदमों की दूरी पर बुधवार दोपहर एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सूत्रों का दावा है कि हत्या से पहले और बाद में आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर धमकी व अंजाम का फोटो पोस्ट किया। पुलिस सूत्र इसे नाबालिगों के बीच चल रही गैंगवार का नतीजा बता रहे हैं। मृतक के परिवार वालों ने इलाके की दो महिलाओं पर हत्या करवाने का आरोप भी लगाया है।