पीड़ित युवक गुरप्रीत अपना इलाज करवाने के लिए पुर्तगाल से लौटा था। रविवार को कुछ युवकों में झगड़ा हुआ था। इसी के शिकायत के लिए थाने गए युवकों के साथ गुरप्रीत भी चला गया था। आरोपी इसी की रंजिश पाले थे।
लुधियाना की अब्दुल्लापुर बस्ती में सोमवार देर शाम कुछ बदमाशों ने रेलवे क्रासिंग के पास खड़े दो युवकों पर फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनको पहले निजी अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर कमिश्नरेट पुलिस और जीआरपी के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
पीड़ित युवकों की पहचान गुरप्रीत सिंह और सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई। गुरप्रीत अपनी रीढ़ की हड्डी का इलाज करवाने के लिए कुछ दिन पहले पुर्तगाल से लुधियाना वापस लौटा था। उसके पिता निरवैर सिंह ने बताया कि रविवार को जॉनी नामक युवक का इलाके के कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद जब युवक शिकायत लिखवाने थाने गए तो उनका बेटा गुरप्रीत साथ चला गया। इस बात की जॉनी ने रंजिश रख ली।
गुरप्रीत और सुखप्रीत सोमवार देर शाम मनजीत नगर इलाके में रेलवे फाटक के पास टहल रहे थे कि अचानक आरोपी व उसके कुछ साथी भी पहुंच गए और दोनों को निशाना बनाकर गोलियां दाग दी। उनपर आरोपियों ने एक साथ कुल 6 फायर किए। गुरप्रीत को पेट और जांघ में दो गोलियां लगी, जबकि सुखप्रीत को एक गोली लगी।
फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर मंगलवार सुबह तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वहीं इस वारदात की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई। इस वीडियो में फायरिंग होने के बाद कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस की तरफ से जॉनी शेरगिल, काली, डीजल गोल्डी, हीरा व 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही थी।