अपहरण के बाद युवक की हत्या: लाश की तलाश कर रही थी पुलिस

आगरा के मलपुरा क्षेत्र से दो मई को नगला हट्टी के युवक की अपहरण के बाद की गई थी हत्या। पुलिस ने आरोपियों को तो दबोच लिया, लेकिन लाश नहीं मिल सकी थी। 

आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला हट्टी के रहने वाले सुशील चाहर की दो मई को अपहरण की बाद हुई हत्या के मामले में मलपुरा पुलिस ने कोर्ट से हत्या के आरोपी राहुल जोशी को रिमांड पर लेकर कुछ अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस ने राहुल जोशी की निशानदेही पर चंबल के किनारे से जली हुई चिता से कुछ हड्डियां एकत्रित की है। उसके साथ चिता के पास लोहे की जली हुई हथकड़ी जैसी चीज भी मिली है। पुलिस ने एक बार फिर सुशील चाहर की हत्या के मामले की जांच को

तेज कर दिया है। हालांकि इस मामले में मृतक सुशील चाहर का शव बरामद नहीं हो पाया था। पुलिस सूत्रों की माने तो अब इस मामले में पुलिस ने घटना से संबंधित कई अहम सबूत जुटाए हैं। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। थाना प्रभारी मलपुरा ने बताया कि हड्डियों का डीएनए कराया जाएगा। इससे पहले भी सैंपल लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button