Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स

सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 फोल्डेबल पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा कर दी है। ऑफर के तहत ग्राहक कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और कई दूसरे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। जुलाई में लॉन्च हुए इन फोन में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए गैलेक्सी AI फीचर दिए गए हैं। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फोल्ड 5/Z फ्लिप 5 का अपग्रेड हैं।

12,500 रुपये तक की छूट

फेस्टिव ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को खरीदने पर अपग्रेड बोनस या 12,500 रुपये का कैशबैक लाभ मिलेगा। साथ ही इस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मौजूद है। फोन को 4,584 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं।

नो-कॉस्ट-EMI पर मौजूद

गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की बात करें तो इस पर 11,000 रुपये का अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक मिल रहा है, साथ में 3,056 रुपये की कीमत पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी आप उठा सकते हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी Z एश्योरेंस सिर्फ 999 रुपये में मिलेगा। जबकि इसकी असली कीमत काफी ज्यादा है।

बड्स और स्मार्टवॉच भी छूट

इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 18,000 रुपये तक की छूट और गैलेक्सी बड्स 3 की खरीद पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन

स्पेक्सGalaxy Z Fold 6Galaxy Z Flip 6
डिस्प्ले7.6 इंच Foldable Dynamic LTPO एमोलेड 6.7 इंच डायनैमिक एमोलेड
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3
ओएसAndroid 14Android 14
बैक कैमरा50MP+10MP+12MP50MP+12MP
 सेल्फी 10MP10MP
 बैटरी4,400mAh, 25W4000mAh
 स्टोरेज256GB, 512GB और 1TB256GB, 512GB
 कलरनेवी, सिल्वर शेडो, पिंक, ब्लैक और व्हाइटमिंट, क्राफ्टेड ब्लैक, व्हाइट, पीच, सिल्वर शेडो और ब्लू
 जीपीयूAdreno 750NA

Related Articles

Back to top button