महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन करें ये खास उपाय, अपार कृपा बरसाएंगी धन की देवी

हर साल महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से मानी जाती है। वहीं इसका समापन आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर होती है। ऐसे में इस साल इस व्रत की शुरुआत बुधवार, 11 सितंबर से हो चुकी है, जिसका समापन आज यानी मंगलवार, 24 सितंबर को होगा। ऐसे में आप महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन भी मां लक्ष्मी के कृपा पात्र बन सकते हैं।

करें ये आसान उपाय (Mahalakshmi Vrat Upay)

महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान खीर का भोग जरूर लगाए। इसके बाद इस खीर को 16 कन्याओं में बांट दें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं।

नहीं होगी धन की कमी

महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन देवी लक्ष्मी की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करें। इसके बाद एक कच्चे सूत में 16 गांठ लगाएं और इस दौरान महालक्ष्मी नमः मंत्र का जाप करते रहें। अब इस गांठ पर कुमकुम और अक्षत लगाएं और इसे देवी लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। पूजा संपन्न होने के बाद इस सूत्र को अपने दाहिने हाथ में बांध लें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
पीली कौड़ी माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय मानी गई हैं। ऐसे में आप महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन की पूजा में पीली कौड़ी से जुड़ा ये उपाय कर लाभ देख सकते हैं। इसके लिए एक लाल कपड़े में पीली कौड़ी को बांधकर पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को अर्पित करें। अगले दिन इसे अपने धन के स्थान या तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।

Related Articles

Back to top button