मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 20 साल के युवक को गोली मार दी गई, आपको बता दें की घटना रांझी थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास की है, यहां पर मनीष नाम का युवक अपने घर के बाहर घूम रहा था इस दौरान उस पर फायरिंग कर दी गई, गोली युवक के पैर में लगी है। घटना के बाद परिजन युवक को तुरंत अस्पताल ले गए घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और घायल युवक की शिकायत पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का घायल युवक से पुराना विवाद चल रहा है और इसी को लेकर यह फायरिंग की गई है। झंडा चौक पर रहने वाला विक्की करण और आशु का कुछ समय पहले मनीष से विवाद हुआ था,इसी की दुश्मनी निकालते हुए विक्की का दोस्त करण मनीष के घर पहुंचा था और उसने मनीष को मिलने के लिए बुलाया था।
जिसके बाद मनीष करण से मिलने के लिए चला गया, इस दौरान विक्की ने कट्टे से मनीष पर फायरिंग कर दी गोली मनीष के पैर में लगी है। जैसे तैसे मनीष ने भागकर अपनी जान बचाई, सूचना पर रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है।