आगरा में बारिश का कहर: पीपल मंडी, काला महल और दरेसी में पांच मकान गिरे

आगरा में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश की वजह से पीपल मंडी, काला महल और दरेसी में पांच मकान गिर गए हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

मौसम विभाग ने आगरा मंडल में 11 से 13 सितंबर को भीषण बारिश की चेतावनी जारी की थी। बुधवार को दिन की शुरुआत हुई तो आसमान से रिमझिम फुहारें बरस रहीं थीं। आसमान में छाए बादल को देखकर लोगों ने राहत महसूस की। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बारिश की तीव्रता बढ़ती गई। पूरे दिन रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही।

Related Articles

Back to top button