पंजाब के विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, जारी हुए नए आदेश…

इग्नू के सत्र 2024 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। इस लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र, खन्ना की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतोष कुमारी ने कहा कि जुलाई 2024 सत्र में नए दाखिले लेने के लिए सर्टिफिकेट व समैस्टर आधारित प्रोग्रामों को छोड़कर बाकी सभी प्रोग्रामों (ओ.डी.एल./ऑनलाइन) में इग्नू की वैबसाइट के माध्यम से अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया को जारी रखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 सितम्बर कर दी गई है।

डॉ. प्रमेश चन्द्र, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने सूचित किया कि इसी सत्र के लिए पुन-पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) करवाने के लिए भी बढ़ाई गई तिथि 10 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button