दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने नजफगढ़ को दी गैस पाइपलाइन की सौगात

नजफगढ़ के दिचाऊं कलां और खैरा गांव में पीएनजी पाइपलाइन बिछाने के कार्य का दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने उद्घाटन किया। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से दो महीने के भीतर पाइपलाइन बिछाने के कार्य सहित दोनों गांव में घरों में पीएनजी कनेक्शन शुरू होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि नजफगढ़ में सभी सुविधाएं जैसे पानी, सीवर, गैस लाइन, अच्छी सड़के आदि सुविधाएं होनी चाहिए। 2015 से अभी तक 227 किलोमीटर लाइन बिछाई गई, 2025 तक नजफगढ़ की सभी कॉलोनियों और गावों में गैस लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पाइपलाइन गैस सुविधा से गांव में महिलाएं खुश हैं। 

उन्होंने बताया कि पिछले नौ वर्ष में कई कॉलोनियों और गांवों को पाइप गैस लाइन से जोड़ा है। इस परियोजना का लक्ष्य मार्च 2025 तक नजफगढ़ के 21 गांवों और 200 कॉलोनियों में पीएनजी पाइप लाइनों को बिछाना है। 

Related Articles

Back to top button