गया में कोयला लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, इस रेलखंड पर घंटों परिचालन रहा ठप

गया में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिसके फलस्वरूप गया-कोडरमा, गया-किउल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। घटना गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है। इस संबंध में रेलकर्मियों का कहना है कि गया-मानपुर स्टेशन के बीच रसलपुर गुमटी के पास मालगाड़ी पटरी से अचानक उतर गई। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

घटना का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में रेलकर्मियों का कहना है कि गया-किउल रेलखंड पर यह मालगाड़ी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलने के बाद जब गया-मानपुर स्टेशन के बीच रसलपुर गुमटी के पास पहुंची तब अचानक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही गया तथा धनबाद रेल मंडल से कई पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से राहतकर्मियों के दल को भी घटनास्थल के पास भेजा जा रहा है। घटना किस कारण से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोयला लदी मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी से उतरे हैं, इसका भी पता नहीं चल पाया है। वहीं गुमटी के बंद रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क यातायात भी बाधित हो गया है।

मरम्मत दल पहुंचे घटनास्थल
धनबाद से कोयला लेकर बाढ़ थर्मल पावर प्लांट जा रही मालगाड़ी के दस डब्बे बेपटरी की सूचना के बाद देर शाम रेल अधिकारियों के साथ-साथ मरम्मत दल भी मौके पर पहुंची। वहां अधिकारियों की टीम घटना की जांच में जुट गये। वहीं मरम्मत दल बेपटरी हुए मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटे हैं। इस संबंध में लोगों ने बताया कि उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब मालगाड़ी का इंजन दस बोगी को छोड़ पटरी पर दौड़ती रही। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं अधिकारी घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button