सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन: बरेली के 29 केंद्रों पर सख्त पहरा

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। बरेली जिले के 29 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इसके लिए अभ्यर्थी सुबह सात बजे ही केंद्रों के बाहर जुटने लगे थे। साढ़े सात बजे से अभ्यर्थियों को सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सॉल्वर गैंग व किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सर्विलांस व एसटीएफ अलर्ट मोड पर है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। बरेली के अलावा मंडल के पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर समेत लखीमपुर खीरी में कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कराई जा रही है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई। दोनों पालियों में 27 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गड़बड़झाले की आशंका को लेकर बरेली व लखनऊ एसटीएफ की टीम में भी केंद्रों के आसपास सक्रिय रहीं, फिलहाल किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं मिला है। डीएम और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

बरेली में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विद्यालयों के कर्मचारियों व सुरक्षा बंदोबस्त में लगे स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने को कहा। निर्देश दिए कि कोई परीक्षार्थी बिना सत्यापन के परीक्षा में शामिल न हो, यह सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों से परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। शाहजहांपुर जिले में 12 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन भी परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा देने के लिए सवेरे से ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थियों की जामा तलाशी ली गई। इसके बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button