मुजफ्फरपुर में युवक की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या

बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने गुरुवार सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अहियापुर स्थित दादर कोल्हुआ की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दो पक्षों में बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई और फिर एक पक्ष द्वारा युवक की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

आपसी विवाद बताया जा रहा घटना का कारण
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के नाम पता का सत्यापन अभी नहीं हो पाया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button