‘स्त्री 2’ वाले जिस सरकटे ने चंदेरी में मचाया आतंक

इन दिनों देश के सिनेमाघरों में स्त्री ने अपना डेरा जमाया हुआ है। दर्शक ‘स्त्री 2’ के सम्मोहन में बंधे थियेटर दौड़े चले आ रहे हैं, सिनेमाघरों को लंबे अरसे के बाद हाउसफुल का बोर्ड लटकाना पड़ रहा है। ‘स्त्री 2’ के तांडव के बीच सरकटा का आतंक न सिर्फ चंदेरी में, ब्लकि साथ में रिलीज हुईं अन्य फिल्मों पर देखने को मिल रहा है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कत्लेआम मचाया हुआ है, फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े के काफी करीब पहुंच चुकी है। इस फिल्म की सफलता में पिछले भाग के सभी किरदारों के अलावा सरकटे का भी अहम योगदान है।

सरकटे के पीछे हैं सुनील कुमार
इस फिल्म में सरकटा को वैसे तो ग्राफिक्स की मदद से पूर्ण रूप दिया गया है, लेकिन इसके लिए मूल रूप से 7.7 फीट लंबे अभिनेता अपनी सेवाएं दी हैं। सुनील कुमार नाम से जाने जाने वाले अभिनेता ने सरकटा का किरदार निभाया है। उन्हें सोशल मीडिया पर ‘जम्मू के ग्रेट खली’ के नाम से भी जाना जाता है। लंबाई में सुनील ग्रेट खली से भी लंबे हैं। उनकी पहचान एक बेहतरीन पहलवान की है, जो कथित तौर पर जम्मू और कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हैं। अभिनेता को उनके रिंग नाम ‘द ग्रेट अंगार’ से भी जाना जाता है।

सुनील के बॉडी शॉ़ट्स और ग्राफिक्स से बना सरकटा
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने बताया था कि कास्टिंग की टीम ने सुनील को ढूंढा था। पहलवान की लंबाई और शारीरिक बनावट के आधार पर उन्हें इस किरदार के लिए चुना गया। निर्देशक ने पहलवान के बॉडी शॉट्स का इस्तेमाल किया, जबकि सरकटा का चेहरा वीएफएक्स के जरिए तैयार किया गया। पहलवानी के अलावा सुनील को हैंडबॉल और वॉलीबॉल खेलना भी पसंद है।

सुनील ने साझा की हैं फिल्म के कलाकारों संग तस्वीरें
उनके इंस्टाग्राम पर उन्होंने शो के सेट से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह राजकुमार राव और तमन्ना भाटिया के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया भी इस फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना आदि कलाकार भी नजर आए हैं।

बीते 15 अगस्त को रिलीज हुई थी ‘स्त्री 2’
बताते चलें कि ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ का अगला भाग है। फिल्म इस भाग में पिछले भाग की कहानी को आगे बढ़ाती है। मूल फिल्म के सभी कलाकारों ने इस भाग में अपनी भूमिका को आगे बढ़ाया है। ‘स्त्री 2’, बीते 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से काफी प्यार भी मिल रहा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वेदा और खेल खेल में से टकराव भी झेलनी पड़ी, जिसमें ये फिल्म विजेता बन कर उभरी है।

Related Articles

Back to top button