मुरादाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान की तारीख बार-बार बदलने के बाद अब 10 अगस्त को उड़ान की घोषणा की गई है। ऐसा होने पर मुरादाबाद एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का एक दशक का इंतजार खत्म हो जाएगा। पहली उड़ान लखनऊ के लिए होगी।
डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद फ्लाई बिग कंपनी ने फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। डीएम अनुज सिंह को कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दे दी है। कंपनी की प्रबंधक (काॅमर्शियल) शिवानी जैन ने बताया कि अभी सप्ताह में तीन दिन तक हवाई सेवा मिलेगी।
सोमवार को टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। अभी 19 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू होगी। उड़ान के लिए फ्यूल टैंकर मुरादाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। अन्य तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को एयरपोर्ट पर उड़ान से संबंधति अन्य जानकारी दी जाएगी।
पहले देहरादून के लिए प्रस्तावित थी उड़ान
फ्लाई बिग कंपनी के अधिकारियों ने पहले देहरादून के लिए उड़ान प्रस्तावित की थी। योजना यह थी कि देहरादून की उड़ान के एक माह बाद लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी, लेकिन यात्रियों की स्थिति को देखते हुए कंपनी ने पहले लखनऊ के लिए उड़ान शुरू की है।
मुरादाबाद एयरपोर्ट को बनाने में अभी तक 28.93 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 1250 वर्गमीटर में हवाई अड्डे का निर्माण किया गया है। इसके रनवे की लंबाई 2112 मीटर है।
1300 रुपये होगा लखनऊ का किराया, सवा घंटे लगेगा समय
फ्लाई बिग कंपनी की प्रबंधक शिवानी जैन ने बताया कि लखनऊ तक के टिकट का बेस फेयर 999 रुपये है, लेकिन जीएसटी और अन्य टैक्स मिलाकर करीब 1300 रुपये किराया हो रहा है। फ्लाइट नंबर एस 93330 से पहली उड़ान होगी।
10 अगस्त को विमान सुबह 9:35 बजे उड़ान भरने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर 10:50 बजे पहुंचेगा। लखनऊ पहुंचने में एक घंटा 15 मिनट का समय लगेगा। कंपनी ने उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। कंपनी का स्टाफ एयरपोर्ट पर तैनात है।