अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला देश की वर्तमान उप राष्ट्रपति डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है।
शनिवार को कमला हैरिस (Kamala Harris) ने ट्रंप को अपने सामने छोटा और अजीब व्यक्ति बताया। इसपर पूर्व राष्ट्रपति आग बबूला हो गए। ट्रंप ने हैरिस को दुष्ट, बीमार और पागल बता दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर एक के बाद एक तंज कसे।
चुनावों में ट्रंप को मिली बढ़त में कमी आई
दरअसल, राष्ट्रपति जो बाइडन जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे तब डोनाल्ड ट्रंप को चुनावों में बढ़त मिलती दिख रही थी, लेकिन कई सर्वेक्षणों में दर्शाया गया है कि बाइडन द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने और कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद ट्रंप को मिली बढ़त में कमी आई है।
ट्रंप और वेंस की ओर से आने वाले ज्यादातर बयान अजीब
मैसाचुसेट्स में कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप और उनके साथी अमेरिकी सीनेटर जेडी वेंस की ओर से आने वाले ज्यादातर बयान अजीब हैं। इसके साथ ही हैरिस अपने चुनावी अभियान में ट्रंप को बूढ़ा और काफी अजीब कहा। हैरिस द्वारा ट्रंप को बार-बार ‘अजीब’ इसलिए बोल रही हैं क्योंकि यह शब्द उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। हैरिस ने अपने पुराने पेशे वकील की तुलना ट्रंप के दोषी अपराधी के रूप में रिकॉर्ड से की।
कमला हैरिस अमेरिका को बर्बाद कर देंगी- ट्रंप
कमला हैरिस के लगातार किए जा रहे हमलों के कुछ घंटे बाद ही ट्रंप ने उनपर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि हैरिस देश को बर्बाद कर देंगी। ट्रंप ने हैरिस की सार्वजनिक सुरक्षा से लेकर आव्रजन तक के मुद्दों पर आलोचना की। ट्रंप ने कहा कि अगर कमला हैरिस जैसी पागल उदारवादी सत्ता में आती है, तो अमेरिका का सपना मर जाएगा। उन्होंने कमला हैरिस को जो बाइडन से और भी बदतर बताया।