यात्रा से पहले कर जरूर कर लें जानकारी, 26 ट्रेनें निरस्त

मेगा ब्लॉक के कारण अलग-अलग तारीखों में बरेली होते हुए गुजरने वालीं 26 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

रेल यात्रियों की मुश्किलें फिलहाल कम नहीं होंगी। पहले मुरादाबाद-लखनऊ और फिर मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड में मेगा ब्लॉक के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त किए जाने के बाद अब दो और मेगा ब्लॉक लिए जा रहे हैं। ये मेगा ब्लॉक लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़बल और समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज-पनियहवा रेलखंडों में लिए जाएंगे। 

इसके कारण अलग-अलग तारीखों में बरेली होते हुए गुजरने वालीं 26 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 16 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। कई ट्रेनों को तीन घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों के लिए बेहतर होगा कि वह यात्रा से पहले ट्रेन के संबंध में जानकारी कर लें।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
– 04058/04057 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन एक व दो जुलाई।
– 14618/14617 अमृतसर-पूर्णिया-अमृतसर एक्सप्रेस एक से पांच जुलाई।
– 22424/22423 अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून व एक जुलाई।
– 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस एक से पांच जुलाई।
– 05323/05324 छपरा-आनंद विहार-छपरा 30 जून व दो जुलाई।
– 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहटी विशेष ट्रेन एक व चार जुलाई।
– 05023/05024 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर विशेष ट्रेन 30 जून व एक जुलाई।
– 05531/05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल विशेष ट्रेन 30 जून व एक जुलाई।
– 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 28 जून से दो जुलाई।
– 04310/04309 देहरादून-गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेन दो व तीन जुलाई।
– 04680/04679 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी विशेष ट्रेन 28 जून से एक जुलाई।
– 04654/04653 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन 30 जून व पांच जुलाई।
– 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन एक व दो जुलाई।

इन ट्रेनों के रूट बदले
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 30 जून व एक जुलाई, 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 28 जून, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 30 जून व तीन जुलाई, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक जुलाई, 22551/22552 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 30 जून, 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 28 जून व एक से चार जुलाई, 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन का एक से तीन जुलाई बदले रूट से संचालन होगा। 

इसी तरह 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन 28 जून व एक से चार जुलाई, 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, 12557/12558 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस एक से चार जुलाई, 05310 आनंद विहार-मऊ 30 जून, 12203/12204 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस एक व तीन जुलाई, 05049 छपरा-अमृतसर विशेष ट्रेन 28 जून को बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button