लेह घूमने गए आईआईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

बाइक से लेह घूमने गए आईआईटी के सस्टेनेबल एनर्जी के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैकिंग के दौरान ऑक्सीजन कम होने से उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया।

साथियों संग बाइक से लेह घूमने गए आईआईटी कानपुर के सस्टेनेबल एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कंवर सिंह नलवा (39) की मौत हो गई। बुधवार को लेह में ट्रैकिंग के दौरान ऑक्सीजन की कमी व सांस लेने में दिक्कत के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

मूल रूप से देहरादून के रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नलवा संस्थान के मैटेरियल साइंस के डॉ. शिवम त्रिपाठी और केमिकल साइंस के प्रो. नितिन कायस्था के साथ आधिकारिक दौरे पर आईआईटी रोपड़ गए थे। वहां से तीनों लेह के लिए निकल गए। बुधवार को ट्रैकिंग के दौरान हाईपॉक्सिया (ब्लड में ऑक्सीजन की कमी) की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उन्होंने दम तोड़ दिया। आईआईटी प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उनकी मौत की पुष्टि की। डॉ. नलवा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है। उनके निधन पर आईआईटी के प्रो. मणींद्र अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. बृजभूषण ने शोक व्यक्त किया है।

आधार कार्ड न मिलने पर एयरलिफ्ट नहीं हो सका शव
प्रोफेसर की मौत के बाद उनके शव को एयरलिफ्ट करने के लिए कवायद की गई। हालांकि आधार कार्ड उपलब्ध न होने की वजह से शव एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका। आईआईटी प्रबंधन आधार व अन्य औपचारिकताएं गुरुवार शाम तक पूरी करा सका। अब शुक्रवार को उनका शव गृह जनपद देहरादून के लिए एयरलिफ्ट कराया जाएगा।

आईआईटी कानपुर से ही किया था बीटेक
डॉ. नलवा ने आईआईटी कानपुर से ही बीटेक किया था। वर्तमान में वह सौर ऊर्जा पर रिसर्च कर रहे थे। उनके साथी और पीएचडी कर रहे छात्रों के अनुसार डॉ. नलवा बेहद खुशमिजाज स्वभाव के थे। उनके निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया।

Related Articles

Back to top button