दिल्ली में गर्मी से हाहाकार, आज 45 °C पार जा सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। बुधवार को विभाग ने कुछ इलाकों में लू और कुछ इलाकों में गंभीर लू की स्थिति का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में एक हफ्ते तक गर्मी और लू की मार कम नहीं होगी। इस दौरान तापमान 45 डिग्री पार रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 12 जून के लिए गर्मी व लू का ऑरेंज व 14 से 17 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग पहले ही भविष्यवाणी कर चुका है कि कम से एक सप्ताह तक गर्मी और लू के सितम से राहत नहीं मिलेगी। 

मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। बुधवार को विभाग ने कुछ इलाकों में लू और कुछ इलाकों में गंभीर लू की स्थिति का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आगे के दिनों के लिए भी भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है। 

विभाग के अनुसार 13 जून से 17 जून के दौरान तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। अधिकतम तापमान भी 30-31 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं विभाग ने इस दौरान 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तेज सतही धूल भरी हवा चलने की भविष्यवाणी की है। इस कारण से गर्मी का अहसास ज्यादा होगा। इस तरह से पसीने छुड़ाने वाली गर्मी परेशान करती रहेगी। विभाग ने अभी बारिश व आंधी होने के संकेत नहीं दिए हैं।

Related Articles

Back to top button