युवती की गला काटकर हत्या, हाथों पर घावों के निशान

फिरोजाबाद के टूंडला में युवती की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवती का शव रेल ट्रैक किनारे मिला है। युवती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

फिरोजाबाद के टूंडला में लाइनपार के नगला सोना स्थित माल कॉरीडोर के निकट अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस युवती की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

बुधवार सुबह साढ़े सात बजे करीब थाना टूंडला के गांव नगला सोना के ग्रामीण शौच के लिए रेल माल कॉरीडोर के पास गए तो वहां खून से लथपथ एक युवती का शव देख चौंक गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ लग गई। 

सूचना पर सीओ अनिवेश कुमार और थाना पुलिस पहुंची। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। हाथों पर भी घावों के निशान हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि बचाव के लिए युवती ने संघर्ष भी किया है। मृतक युवती की उम्र करीब 28 से 30 साल है। 

काली जींस और नीली छींटदार टॉप पहने थी। पास ही हवाई चप्पल पड़ी थीं। इसके साथ ही एक बोरी मिली है, जिसमें चारा भर हुआ था। पुलिस ने ग्रामीणों से युवती की शिनाख्त का प्रयास कराया, किंतु उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। 

सीओ अनिवेश कुमार ने बताया है कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। अभी पहचान नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button