रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी की वजह से ट्रेनों में सीट की मारामारी देख 14 ट्रेनों (7 जोड़ी) के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें एसी और साधारण कोच बढ़ाए गए हैं। ये एक जून से प्रभावी होंगे। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 12495-12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेल सेवा बीकानेर से 6 से 27 जून तक और कोलकाता से 7 जून से 28 जून तक संचालित होगी। एक तृतीय एसी कोच बढ़ाया है।
ट्रेन संख्या 19666-19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेल सेवा उदयपुर सिटी से एक जून से 30 जून तक और खजुराहो से 3 जून से 2 जुलाई तक एक अतिरिक्त साधारण श्रेणी कोच के साथ संचालित होगी। ट्रेन संख्या 14854-14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा जोधपुर से एक से 7 जून और 12 से 30 जून और वाराणसी सिटी से दो से 8 जून और 13 जून से एक जुलाई तक एक अतिरिक्त थर्ड ऐसी कोच के साथ संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 14864-14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा जोधपुर से एक से 7 जून और 12 से 30 जून तक और वाराणसी सिटी से 2 से 8 जून और 13 जून से एक जुलाई तक चलेगी। एक थर्ड एसी कोच बढ़ा है। ट्रेन संख्या 14866-14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से एक से 7 जून और 12 से 30 जून तक और वाराणसी सिटी से 2 से 8 जून और 13 जून से एक जुलाई तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच के साथ संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 22987-22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा में एक से 30 जून तक एक एसी कोच की वृद्धि की गई है। ट्रेन संख्या 09651-09652 उदयपुर-पटना-उदयपुर स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से 4 से 25 जून और पटना से 6 से 27 जून तक एक अतिरिक्त एसी इकोनॉमी कोच के साथ संचालित होगी।