प्रदेश में 727 दुर्घटना स्थलों का होगा उपचार, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए निर्देश

राज्य के 727 चिन्हि्त दुर्घटना संभावित स्थलों का जल्द उपचार होगा। इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभाग को जल्द से जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। विभाग अब इनकी डीपीआर बनाने में जुटे हैं। प्रदेश में कुल 2642 चिन्हि्त दुर्घटना स्थल हैं।

इनमें से 1915 स्थलों का उपचार पूरा किया जा चुका है। जबकि 727 संभावित दुर्घटना स्थल ऐसे हैं, जिनको चिन्हित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक उपचार का कोई काम नहीं हुआ है। इनमें से 188 दुर्घटनास्थलों का कार्य प्रगति पर है।

52 पर काम शुरू होने वाला है। जबकि 473 स्थल ऐसे हैं, जिनकी डीपीआर विभाग तैयार कर रहे हैं। बचे हुए दुर्घटना स्थलों में गढ़वाल के मुकाबले कुमाऊं के स्थल ज्यादा हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द डीपीआर आगे बढ़ाई जाए, ताकि समय रहते इन दुर्घटना स्थलों को सुरक्षित किया जा सके।

किस जिले में कितने दुर्घटना स्थल, कितने का उपचार बाकी

जिलादुर्घटना स्थलबचे स्थल
देहरादून15202
हरिद्वार4118
ऊधमसिंहनगर14100
चमोली9707
टिहरी23031
पौड़ी26113
अल्मोड़ा583197
नैनीताल347200
पिथौरागढ़5241
उत्तरकाशी35264
चंपावत7449
रुद्रप्रयाग9405
बागेश्वर218100

Related Articles

Back to top button