पुणे पोर्श कांड में अजीत पवार ने किया था पुलिस कमिश्नर को फोन, महाराष्ट्र में मचा सियासी हंगामा

पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का भी नाम सामने आया है। कुछ दिनों पहले विपक्ष ने उनपर आरोप लगा था कि वो इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। हालांकि अजीत पवार ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की थी। इस मामले में एनसीपी विधायक सुनील टिंगरे का भी नाम सामने आया है।

इस मामले में एनसीपी विधायक सुनील टिंगरे का भी नाम सामने आया है। दरअसल, सुनील टिंगरे का 2023 का पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने डॉक्टर को चिकित्सा अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार देने की सिफारिश की है।

अजीत पवार मामले में हस्तक्षेप कर रहे: विपक्ष

वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का भी नाम  सामने आया है। कुछ दिनों पहले विपक्ष ने उनपर आरोप लगा था कि वो इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। हालांकि, अजीत पवार ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की थी।  

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए फोन किया था कि पुलिस दबाव में न आए, क्योंकि इसमें एक अमीर व्यक्ति का बेटा शामिल था।

रिश्वत लेने के मामले में डॉक्टर की गिरफ्तार

पुणे कार दुर्घटना मामले में ससून जनरल अस्पताल के डॉ. अजय तावरे की गिरफ्तारी के बाद, एनसीपी विधायक सुनील टिंगरे का 2023 का पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने डॉक्टर को चिकित्सा अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार देने की सिफारिश की है।

बता दें कि सरकारी अस्पताल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. तवरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हलनोर और डॉ. तवरे के अधीन काम करने वाले कर्मचारी अतुल घाटकांबले को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button