मंदिर तक पहुंची ढुंगाधारा के जंगल की आग

अल्मोड़ा: बारिश थमते ही फिर से जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर के नजदीक ढुंगाधारा के पास जंगल में अचानक आग लग गई। कुछ देर में ही जंगल की आग मंदिर के पास तक पहुंच गई। सूचना के बाद फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
मंगलवार देर शाम जंगल की आग मंदिर और आबादी के करीब पहुंच गई। ऐसे में आसपास के लोग मंदिर की तरफ दौड़ पड़े और उन्होंने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्रा ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।
275 हेक्टेयर जंगल जले
अल्मोड़ा। वन विभाग के मुताबिक इस फायर सीजन में अब तक जिले भर में 149 घटनाओं में 275 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ गए हैं। बीते दिनों हुई बारिश के बाद जंगलों की आग शांत हुई थी जो फिर से सुलगने लगी है।

Related Articles

Back to top button