पंजाबी संस्कृति की खुशबू से महक उठी दिल्ली…

पंजाबी संस्कृति की खुशबू से शनिवार को दिल्ली महक उठी। आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन में रोजा हेल्थकेयर की ओर से रंगली वैसाखी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवक और युवतियों ने पंजाबी वेशभूषा में रैंप वॉक, लोकनृत्य और संगीत की अन्य विधाओं से सभागार में मौजूद दर्शकों का मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अमर उजाला ने कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत बाल पंजाबन जियाना कौर ने दीप जलाकर की। बेटियों की समाज में अहमियत समझाने के लिए आयोजकों ने जियाना के हाथों कार्यक्रम आरंभ करवाया। प्यारे लाल भवन परिसर में रोजा हेल्थकेयर द्वारा निर्मित बॉडीकेयर सामान, इत्र, कपड़े और पंजाबी जूतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए। प्रवेश द्वार पर पंजाबी संस्कृति को समर्पित सेल्फी पॉइंट बना था।

आरजे कवनीत संधू और पेशेवर एंकर अविराज ने कार्यक्रम का संचालन किया। हरमन, परमिंदर और कम्बोज ने कलाकारों के कौशल को परखने के लिए जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गतके का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें युवकों के साथ युवतियों ने भी हिस्सा लिया। दर्शकों ने गीत-संगीत के साथ-साथ गिद्दा और भंगड़े का जमकर लुत्फ उठाया। बैफिक्रा बैंड ने भी ”मैं तेनू समझावां”, ”दिल दिया गल्लां” जैसे पंजाबी गीतों से खूब शोहरत बटोरी।

Related Articles

Back to top button