कल्कि 2898 Ad का नया पोस्टर हुआ रिलीज

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ अपनी घोषणा के समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। अब इसके मेकर्स फैंस के लिए फिल्म से जुड़ा एक अपडेट लेकर आए हैं।

कल्कि 2898 एडी’ के निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ उन्होंने बताया है कि 21 अप्रैल को इससे जुड़ा एक बड़ा खुलासा होने वाला है।

फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर रिलीज

‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक शख्स सफेद कपड़ा पहने नजर आ रहा है। उनके चेहरे से लेकर पूरा शरीर ढका हुआ है। सिर्फ आंखे दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा कि समय आ गया है जानने का कि वह कौन है। ऐसे में मेकर्स कल 21 अप्रैल को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर इससे पर्दा उठाने वाले हैं।

इससे पहले मेकर्स बिग-बी का धमाकेदार फर्स्ट लुक जारी कर चुके हैं। जो काफी इंटेंस था। अपने फर्स्ट लुक पोस्टर में अमिताभ बच्चन किसी साधु के अवतार में पट्टियों से खुद को छुपाए हुए दिखाई दिखे थे।

कब रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 एडी’

प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर यह अपकमिंग मूवी मेकर्स जल्दी ही रिलीज करने की तैयारी में हैं। ये मूवी अगले महीने 9 मई के दिन रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब इसे रिलीज में बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव हो सकता है।

इस फिल्म का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ये एक तरह से सुपरहीरो बेस्ड मूवी हो सकती है, जिसमें प्रभास सुपरहीरो के अवतार में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button