केदारनाथ विधानसभा में आगामी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस मैदान में उतर आई है। दरअसल, केदारनाथ में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। बता दें कि इसमें उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती को जिम्मेदारी मिली है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक केदारनाथ में उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं इन पर्यवेक्षक प्रत्याशियों को लेकर आम लोगों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगा।
बता दें कि कांग्रेस में केदारनाथ विधानसभा चुनाव की टिकट को लेकर कई दावेदार सामने आए है। लेकिन,अब देखना यह होगा की पार्टी किसे टिकट देती है।