Tecno POP 9 5G भारत में हुआ लॉन्च

टेक्नो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज एक नया फोन Tecno POP 9 5G लॉन्च कर दिया है। टेक्नो का न्यूली लॉन्च फोन तीन कलर ऑप्शन Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud में लाया गया है। आइए जल्दी से टेक्नोल के इस न्यूली लॉन्च फोन के स्पेक्स और कीमत चेक कर लेते हैं-

Tecno POP 9 5G के पावरफुल स्पेक्स
प्रोसेसर- टेक्नो फोन Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर (2x Cortex-A76 @ 2.4GHz 6x Cortex-A55 @ 2GHz) Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- फोन को 6.6 इंच (1612 x 720 pixels) HD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। टेक्नो फोन 120Hz Refresh Rate सपोर्ट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- टेक्नो का यह फोन 4GB RAM और 64GB / 128GB स्टोरेज के साथ लाया जाता है।

बैटरी – टेक्नो का न्यूली लॉन्च फोन 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ लाया गया है।

कैमरा- Tecno POP 9 5G फोन 48MP Sony IMX582 sensor मेन कैमरा के साथ आता है। फोन सेकेंडरी AI Lens और डुअल LED flash के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।


Tecno POP 9 5G की भारत में कीमत

Tecno POP 9 5G की भारत में कीमत की बात करें तो फोन को 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है-

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
फोन को पहली सेल में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Tecno POP 9 5G फोन 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यानी टेक्नो के इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

नए टेक्नो फोन की पहली से 7 अक्टूबर को लाइव हो रही है। कंपनी इस फोन को प्री-बुक करने का मौका दे रहे है। इच्छुक ग्राहक फोन को 499 रुपये के साथ बुक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button