‘द कपिल शर्मा शो’ का ये कॉमेडियन बनेगा Bigg Boss 18 की शान

बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है, जिसका जबरदस्त क्रेज है। बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद से ही बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) सुर्खियां बटोर रहा है। शो को शुरू में होने में थोड़ा वक्त है, लेकिन कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा तेज है।

अभी तक मेकर्स की तरफ से बिग बॉस 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम रिवील नहीं किया गया है, लेकिन कई सितारों के शो में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। इसमें अब एक नाम जाने-माने कॉमेडियन का भी जुड़ गया है, जिन्होंने सालों तक द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में रहकर दर्शकों को हंसाया है।

चंदू चायवाला बिग बॉस में मचाएगा खलबली

हम बात कर रहें द कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) की। बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, सलमान खान के शो में चंदू आने वाले हैं। वह शो में कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि, अभी तक कॉमेडियन या मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

सालों से दर्शकों को हंसा रहे चंदन प्रभाकर

चंदन प्रभाकर को कॉमेडी की दुनिया में अपना सेंस ऑफ ह्यूमर चलाते हुए 17 साल हो गए हैं। उन्होंने अपना करियर 2007 में कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से की थी, जिसमें वह रनर-अप बने थे। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी सर्कस के अजूबे, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज में नजर आए। चंदन पंजाबी फिल्मों पावर कट, डिस्को सिंह और जज सिंह एलएलबी में भी नजर आ चुके हैं।

कब से शुरू होगा बिग बॉस 18?

बिग बॉस के 18वें सीजन में कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर, चाहत पांडे, स्प्लिट्सविला फेम जान खान, अनिता हस्सनंदानी, सुधांशु पांडे, शहीर शेख, सुरभि ज्योति जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। उम्मीद है कि शो 5 अक्टूबर से शुरू होगा। हालांकि, अभी तक कन्फर्म रिलीज डेट नहीं आई है। हाल ही में, होस्ट सलमान खान ने प्रोमो शूट किया है।

Related Articles

Back to top button