उत्तराखंड मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तारः सीएम धामी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही कभी भी हो सकता है। मीडिया के एक वर्ग में पिछले कुछ समय से राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें चल रही हैं।

राज्य विधानसभा के बुधवार से शुरू हो रहे मानूसन सत्र से पहले गैरसैंण में एक समाचार चैनल से बातचीत में धामी ने कहा, ”इस संबंध में सभी स्तरों पर चर्चा की गई है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किसी भी समय हो सकता है।” प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की हाल में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों ने प्रदेश में इन अटकलों को हवा दी कि प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

फिलहाल धामी मंत्रिमंडल में चार रिक्तियां हैं। तीन मंत्री पद तो शुरू से ही खाली हैं जबकि चौथा स्थान पिछले साल परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुआ है।

Related Articles

Back to top button