महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी (शरद पवार गुट) को तगड़ा झटका लगा है। शरद पवार की पार्टी के बड़े नेता माणिकराव सोनवलकर ने आज राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया है।
5 हजार कार्यकर्ता भी हुए शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोनवलकर सतारा के दिग्गज नेता हैं और उन्होंने भाजपा का साथ देने का रास्ता चुना है। सोनवलकर के साथ उनके 5 हजार कार्यकर्ता भी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
महाराष्ट्र चुनाव से पहले बयानबाजी भी तेज
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, चुनाव आयोग कभी भी इसकी घोषणा कर सकता है। इसके चलते प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा जहां उद्धव और शरद पवार पर लगातार हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां भाजपा और शिंदे गुट पर बरस रहा है।
इससे पहले ठाणे में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली के आगे ‘झुक’ गए हैं। उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव उन लोगों के खिलाफ लड़ाई है, जो राज्य से “नफरत” करते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ही उनके ‘वाघ-नख’ हैं और वह ‘अब्दाली’ से नहीं डरते।
अमित शाह और उद्धव ठाकरे में जुबानी वार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उद्धव ठाकरे में भी जुबानी जंग छिड़ गई है। शाह ने ठाकरे पर ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख होने का आरोप लगाया था, तो इसके जवाब में पिछले महीने ठाकरे ने भाजपा नेता अमित शाह को “अहमद शाह अब्दाली” करार दिया था।