बिहार में कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगी एफएलएन व एलईपी किट

पटना: शिक्षा विभाग में घोटाले के आरोपों के बाद अपर मुख्य सचिव (एसीएस) सिद्धार्थ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को एलईपी या एफएलएन किट दिया जाएगा, जिसमें बॉक्स, पेन, रिफिल, पानी बोतल रहेंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, कक्षा एक से तीन के छात्रों के दिए जाने वाले किट की कीमत 498.30 रुपए है जबकि कक्षा 11-12 तक के छात्रों को दिए जाने वाले किट की कीमत 498.75 रुपए है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, एफएलएन किट निश्चित रूप से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सहायक सिद्ध होगा। वहीं शिक्षा विभाग के अनुसार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिन विद्यार्थियों का आधार नंबर के साथ विवरण अपलोड है, उन्हें हीं कीट उपलब्ध करवाया जाएगा। किट वितरण की स्थिति को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। राज्य में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर राज्य संचालन समिति, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार की अध्यक्षता में मिशन टास्क फोर्स एवं जिला स्तर पर सभी जिलों में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत कक्षा 05 तक के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के कौशल को विकसित करने के दृष्टिकोण से समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2023-24 में रू 500/- प्रति विद्यार्थी के दर से शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए राशि स्वीकृत किया गया। अपर मुख्य सचिव के द्वारा माह अगस्त, 2023 में VC के माध्यम से सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक में Foundational Literacy & Numeracy (FLN) Student Kit अन्तर्गत बाजार सर्वे करके विद्यार्थियों को दिए जाने वाले सामग्रियों का निर्धारण के लिए निदेशक, किलकारी-बिहार बाल भवन को निदेशित किया गया।

Related Articles

Back to top button