उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा के शीतलाखेत स्थित सल्ला रौतेला में सेब फल पट्टी और शहीद मोहन सिंह जीना इंटर कॉलेज का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कृषकों के हित में काम कर रही है।
रेखा आर्या ने कहा कि शीतलाखेल में मुख्यमंत्री ने सेब फल पट्टी स्थापित किए जाने की घोषणा की थी, जिसका विधिवत् लोकार्पण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां 10 बागवान सेब का उत्पादन काम कर रहे है, जो कि उच्चकोटि के हैं। क्षेत्र के लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ताकि वह भी अपने स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिकी को बढ़ा सकें।
वहीं कैबिनेट मंत्री ने शीतलाखेत में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता और तय समय सीमा के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कैबिनेट मंत्री ने शहीद मोहन सिंह जीना इंटर कॉलेज भवन का लोकार्पण किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किया शहीदों को सम्मान देने का काम किया है।