कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर बनीं अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी (Kamala Harris Nomination) की घोषणा कर दी। इसके साथ ही हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत का भरोसा जताया।

अमेरिका की वर्तमान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “आज मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए। मैं हर एक वोट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। उन्होंने कहा कि नवंबर में हमारा जनता द्वारा संचालित चुनाव अभियान जीतेगा।”

बराक ओबामा ने कमला हैरिस का किया समर्थन

राष्ट्रपति जो बाइडन के द्वारा अपनी उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद कमला हैरिस को अमेरिका के बड़े नेताओं और व्यवसायी वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने कमला हैरिस के समर्थन का एलान किया।

Related Articles

Back to top button