उत्तर प्रदेश शासन ने बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्तर के तीन शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए।
इनमें हरदोई के बीएसए रतन कीर्ति को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण में सहायक उप निदेशक, बीएसए बांदा विपिन कुमार को राज्य परियोजना कार्यालय में विशेषज्ञ और आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के एसोसिएट प्रोफेसर अव्यक्त राम तिवारी को बीएसए बांदा बनाया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।