दिल्ली: अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार

दिल्ली में अंतरराज्यीय अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का अंतरराज्यीय सेल, क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ किया है। सरगना समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में सक्रिय थे।

आरोपियों के कब्जे से स्टाम्प, विभिन्न अधिकारियों की मुहर, विभिन्न अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के खाली कागजात, किडनी प्रत्यारोपण के रोगियों और दाताओं की जाली कागज फाइलें और अन्य महत्वपूर्ण जाली आईडी दस्तावेजों सहित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि इनके पास से 34 फर्जी टिकट, 17 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, नौ सिम, एक लग्जरी कार, 1,50,000 रुपये, मरीजों/प्राप्तकर्ताओं और डोनर के जाली दस्तावेज और फाइलें बरामद की गई हैं।

Related Articles

Back to top button