मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र की एपेक्स काॅलोनी में शराब पीकर शोर मचा रहे ठेकेदार ने विरोध करने पर साथियों के साथ मिलकर सोसायटी के अध्यक्ष को डंडों से पीटकर मार डाला। शव को खाली प्लाॅट में फेंककर फरार हो गए।
मृतक की पत्नी ने ठेकेदार और उसके तीन अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में तीन टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है।
गढ़ रोड स्थित एपेक्स काॅलोनी के एफ-एफ 81 में रहने वाले पंकज पूनिया (37) परिवार में इकलौते बेटे थे। वह मूल रूप से बुलंदशहर के अगौता के एतमादपुर गांव के रहने वाले थे। पंकज गौतमबुद्धनगर की ई-एक्सल कंपनी में एग्जीक्यूटिव मैनेजर के पद पर थे। आजकल वह घर से काम कर रहे थे। वह सोसायटी के अध्यक्ष भी थे।