पारा 42 डिग्री पार, इस साल जून में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

हल्द्वानी में जून में भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को भी उमस भरी गर्मी रही और शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

हल्द्वानी में जून में भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को भी उमस भरी गर्मी रही और शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम पारा 20.6 डिग्री सेल्सियस, 16 प्रतिशत नमी और 9.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम से हवाएं चलीं। इस साल 31 मई को पारा 43.6 डिग्री पहुंचा था जो अब तक सर्वाधिक है।

सोमवार को लू के थपेड़ों के बीच सड़कों में भीड़ काफी कम रही। बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी काम के लिए भी अधिकतर लोग शाम को ही घरों से निकले। बता दें कि सात साल पहले 2017 में चार, पांच और छह जून को हल्द्वानी का पारा 42 डिग्री सेल्सियस रहा था। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 13 जून तक गर्मी और तापमान से राहत के आसार नहीं है। अभी गर्म हवाएं और चलेंगी जिससे तापमान 40 डिग्री से अधिक बना रहेगा।

मई में सबसे ज्यादा दिन 40 से अधिक रहा था तापमान
इस वर्ष मई सबसे ज्यादा गर्म रहा था। मई 10 से अधिक बार तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज पहुंचा। गौर करें तो पांच मई को 40, 15 मई को 40, 17 मई 41, 19 को 40, 26 को 42.2 डिग्री, 27 और 28 मई को 41 डिग्री, 29 को 41.6 और 30 मई को पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।

Related Articles

Back to top button